Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 15, 2010

क्या बच्चों को गर्भ में ही सताने लगता है तकनीक का डर?

लन्दन(प.स)जी हाँ बच्चे जब गर्भ में होते है तो उनमें तकनीक को प्रयोग करने का डर समाने लगता है. वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है कि जन्म से पहले गर्भ में ही तकनीक के इस्तेमाल का डर महसूस होना शुरू हो सकता है. उनका कहना है कि जब गर्भवती महिला किसी तकनीक को प्रयोग में लाने से पहले इस बात को समझ रही होती है कि उस तकनीक का प्रयोग किस प्रकार से हो सकता है तब यही डर गर्भ में पल रहे शिशु को भी सताता है.
        बात विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में पाया गया कि जब हम गर्भ में होते हैं तो हार्मोंस किसी व्यक्ति के मस्तिष्क में नई तकनीकी दुनिया के प्रति रूझान करने लगता है. उनके मुताबिक जन्म से पूर्व टेस्टोस्टेरोंन का मस्तिष्क के विकास पर प्रभाव पड़ता है जो व्यक्ति को बाद के जीवन में किसी तकनीक को समझने में सहज या असहज बनता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें