Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 15, 2010

शादी के बाद राम से रावण बना कलाकार

काठमांडू,15  अक्टूबर 2010 (गोविन्द सलोता). रामलीला में बचपन से राम का किरदार निभाने वाले गणेश झा को शादी के बाद रावण की भूमिका निभानी पढ़ रही है. नेपाल में इन् दिनों बड़े पैमाने पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस रामलीला मंचन में समाज के सभी वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं. वहां के स्थानीय लोग इस प्रकार की नाट्य कलाओं को बड़े ही आनंदपूर्वक देखते हैं. लेकिन इसी आनंद के साथ-साथ एक कहानी जुडी है एक कलाकार की.
       उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी साकेत काफी समय से ही रामलीला में अपनी भूमिका से लोगों का मन भाता रहा है. आदर्श अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलीला मंडल में बड़े कलाकारों में से एक हैं. गणेश 10 वर्ष की अवस्था में रामलीला में शामिल हो गए थे और इस दौरान उन्होंने राम के बचपन और किशोरावस्था की भूमिकाएं की. इस सब के बीच गणेश को इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि उसके माता-पिता ने उसकी शादी करने का निर्णय ले लिया. गणेश जब 20  साल के हुए तो परिवार वालों ने उनकी शादी कर दी. शादी के बाद गणेश रावण का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चूंकि राम को हिन्दू देवता भगवान विष्णु का अवतार माना जाता जय और इस भूमिका को निभाने वाले व्यक्ति के ब्रह्मचारी रहने कि परम्परा है. इसलिए कलाकार की शादी हो जाने के बाद यह भूमिका दूसरे को दे दी जाती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें