Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 15, 2010

वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए भारत को करना होगा संघर्ष

दुबई, 16 अक्टूबर (गोविन्द सलोता,रेखा) | अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कि वन डे रैंकिंग में अगर भारत को दूसरे स्थान पर अपना दबदबा कायम रखना है तो उसे रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों कि वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम वन डे रेटिंग में 132 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए है, जबकि भारत,श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका 115-115 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर है. भारत इस वन डे सीरीज में 3-0 या 2-1 से जीतता है तो उसे क्रमश: 121 और 118 रेटिंग अंक मिलेंगे. इसी के साथ भारत वन डे रेंकिंग में दूसरे स्थान पर टिका रहेगा. धोनी की टीम अगर यह वन डे सीरीज हार जाती है तो वह वन डे रैंकिंग में खिसककर चौथे स्थान पर पहुँच जाएगी क्योंकि साऊथ अफ्रीका इस समय जिम्बाबे के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज खेल रही है. अगर साऊथ अफ्रीका तीनो मैच जीत जाती है तो वह 116 रेटिंग हासिल कर ऊपर पहुँच जाएगी.
बल्लेबाजों की वनडे आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और धोनी के बीच नंबर एक स्थान को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी डिविलियर्स ने 29 अगस्त को धोनी से शीर्ष स्थान छीन लिया था. इन दोनों खिलाडियों का बेहतर प्रदर्शन ही इस स्थान में बदलाव कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया टीम के माइक हसी तीसरे स्थान पर जगह बनाये हुए हैं और उनकी नज़रें प्रथम स्थान पर टिकी हुई हैं. माइक हसी ने तीसरा स्थान पाकिस्तान के खिलाफ  वन डे सीरिज़ में  हासिल किया था.

शीर्ष 20 में हाशिम आमला, जैक्स कैलिस, वीरेन्द्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क शामिल हैं. आईसीसी वन डे रैंकिंग में गेंदबाजी में तेज गेंदबाज बॉलिंजर छठे स्थान पर है. गेंदबाजी की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान डैनियल विटोरी शीर्ष पर हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. शाकिब के 400 से ज्यादा अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 367 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें