बल्लेबाजों की वनडे आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और धोनी के बीच नंबर एक स्थान को लेकर संघर्ष जारी रहेगा. वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी डिविलियर्स ने 29 अगस्त को धोनी से शीर्ष स्थान छीन लिया था. इन दोनों खिलाडियों का बेहतर प्रदर्शन ही इस स्थान में बदलाव कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया टीम के माइक हसी तीसरे स्थान पर जगह बनाये हुए हैं और उनकी नज़रें प्रथम स्थान पर टिकी हुई हैं. माइक हसी ने तीसरा स्थान पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरिज़ में हासिल किया था.
शीर्ष 20 में हाशिम आमला, जैक्स कैलिस, वीरेन्द्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क शामिल हैं. आईसीसी वन डे रैंकिंग में गेंदबाजी में तेज गेंदबाज बॉलिंजर छठे स्थान पर है. गेंदबाजी की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान डैनियल विटोरी शीर्ष पर हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. शाकिब के 400 से ज्यादा अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 367 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें