Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 30, 2010

अच्छे खिलाडियों की कमी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में गिरावट: सचिन

 रेखा/गोविन्द सलोता 
लन्दन, 30 अक्तूबर. ऑस्ट्रेलियाई टीम आजकल अच्छे खिलाडियों की कमी से झूझ रही है. इसी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिकी पोंटिंग को अपने अंदाज में जवाब दिया है कि बेहतर खिलाडियों के अभाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जबरदस्त गिरावट आई है. पोंटिंग ने थोड़े दिन पहले सचिन के प्रदर्शन की आलोचना की थी. 
इसे तेंदुलकर का पोंटिंग को करारा जवाब माना जा रहा है. पोंटिंग ने हाल ही में सचिन के प्रदशन की आलोचना करते हुए कहा था कि सचिन का अब अपनी पहले वाली फॉर्म में लौटना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में भारत से बुरी तरह हार गई थी और अब वह इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. एशेज के समय दोनों ही टीमों में उतना ही तनाव होता है जितना भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में होता है. 
यूके के एक अखबार को साक्षात्कार देते हुए सचिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतर खिलाडी रिटायर हो चुके हैं और इसी वजह से टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. सचिन ने कहा कि अब टीम में मैथ्यू हैडन, जस्टिन लेंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ग्लेन मैग्राथ और शेन वार्न जैसे खिलाड़ी नहीं हैं और इससे काफी नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने पोंटिंग को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बताया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना हो तो पहले पोंटिंग का विकेट ले लीजिए.

सचिन ने माना कि 2005-2006 में चोटों की वजह से उनके फॉर्म में गिरावट आई थी, लेकिन अब वह समय बीत चुका है. अब में मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय प्रैक्टिस कर रहा हूँ.  उन्होंने 2010 को अपने जीवन के बेहतरीन सालों में से एक बताया और कहा कि इस साल एक दिवसीय मैच में उन्होंने 200 रन बनाए, आईपीएल में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें