Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

नवंबर 01, 2010

देख लिए मैंने वो हसीन पल, और आज के ये दिन भी देख लिए!!

गोविन्द सलोता

 देख लिए मैंने वो हसीन पल,
और आज के ये दिन भी देख लिए!!

वो माँ का बच्चे को गोद में लेकर लोरी सुनाने का युग भी देखा,
आज बच्चे को कचरे में फेंकती माँ भी देख ली !!

धोती कुर्ता पहने लोग भी देखे मैंने और,
आज कपडे न पहनने पर पैसे देने वाले लोग भी देख लिए!!

सबसे प्यारा बोलने वाले लोग देखे और आज,
जो गालियाँ कभी न सुनी वो देने वाले लोग भी देख लिए! !

बेटा बाप के आगे न बोले वो संस्कार भी देखे,
आज बाप बेटे के आगे बोलने से सोचे वो दिन भी देख लिए !!

एक ही परिवार में 30 लोग भी देखे मैंने और आज,
मियां-बीवी को भी अलग-अलग रहते देख लिया !!

वो एक, दो, तीन, पांच, और दस पैसे भी खर्चे मैंने,
आज सौ रूपए को कुछ न समझे वो बच्चे भी देख लिए!!

बजुर्गों के समूह को एक हुक्का पीते देखा मैंने और आज,
बच्चे बच्चे के हाथ में सिगरेट के दिन भी देख लिए!!

वो आधा घंटा गरम होकर चलने वाला रेडियो भी देखा मैंने और आज,
मोबाइल में ही रेडियो का ज़माना भी देख लिया!!

वो चिट्ठियों के इन्तजार में महीनों बीताते हुए देख मैंने,
आज एसएमएस की तेज सर्विस भी देख ली मैंने!!

देख लिए मैंने वो हसीन पल भी,
और आज के ये दिन भी देख लिए!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें