Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 23, 2010

दूध उत्पादन बढाने के लिए सरकार देगी किसानों को विशेष प्रशिक्षण

सिरसा,23 अक्तूबर ( रोहताश/दर्पण)। सांसद  डा0 अशोक तवंर पंचायत भवन में डेयरी पालन व दूध उत्पादन को बढावा देने के लिए आज पंचायत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेगें. इस बैठक में जींद व मुंबई के डाक्टरों की टीम व अन्य डेयरी विशेषज्ञों की टीम हिस्सा लेगी. विशेषज्ञों की यह टीम किसानों को दुग्ध उत्पादन बढाने की नई-नई सरकारी योजनाओं के बारे में बताएगी।

यह टीम किसानों को दूध उत्पादन बढाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी देगी. टीम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दूध उत्पादन को बढावा देने व पशुओं कि नस्ल सुधरने के लिए लागू की जा रही स्कीम के तहत इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
सांसद अशोक तंवर का प्रयास है कि उनका संसदीय क्षेत्र दूध उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा में पहले नम्बर पर हो. इसी उद्देश्य के चलते किसानों को दूध उत्पादन बढाने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का आयोजन किया गया है. जिसकों जानने के बाद किसानों के कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी तथा उन्हें कम समय में व कम खर्च में अधिक बचत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें