यह पहला मौका है, जब प्रदेश के किसी विधायक ने पार्लियामेंटरी गवर्नेंस सेमिनार में शिरकत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। भास्कर के साथ विशेष बातचीत में विधायक बतरा ने कहा कि सेमिनार 14 से 26 नवंबर तक लंदन ब्रुसल्स कार्डिफ में हुआ जिसमें 31 कॉमनवेल्थ देशों के 54 प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
सेमिनार में सभी देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राष्ट्र के लोकतंत्र ढांचे पर विचार रखे। सेमिनार में संसद में निष्पक्षता, पालिसी मेकिंग, कॉमनवेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाने व सेंसटिव पॉलिसी मेकिंग विषयों पर यूके के सांसदों ने विचार रखे। विधायक के अनुसार यूके में मानवाधिकारों को लेकर काफी सजगता है। यूके के अमूमन वक्ताओं ने यूरोप की न्यायिक प्रणाली व मानव अधिकार कोर्ट पर विस्तारपूर्वक विचार रखे।
विधायक बताते हैं कि यूके ने काफी प्रगति की है और इस प्रगति के पीछे वहां के नागरिकों का महत्वपूर्ण हाथ है। नागरिकों के अंदर संयम, अनुशासन, देशभक्ति, शिष्टाचार व बेहतर काम करके दिखाने का जुनून है। हमें भी उनकी विकासपरक सोच का अनुसरण करना होगा। यूके में सोलिड वेस्टेज ट्रीटमेंट सिस्टम बेहद अच्छा है। कोई भी व्यक्ति गंदगी नहीं फैलाता। अब पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म करने व जवाबदेही तय करने का वक्त आ गया है।
यूके में मिली भारतीय संसदीय प्रणाली को जमकर प्रशंसा
हर चीज होनी चाहिए कैमरे में कैद
यूके में हर चीज कैमरे में कैद होती है। मसलन ट्रेन, बसस्टैंड, गवर्नमेंट आफिस, सड़कें व चौराहे शामिल हैं, जहां सरकार ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। इससे सुरक्षा तंत्र मजबूत रहता है। हमारे देश में भी इस प्रकार की व्यवस्था को तेजी से लागू करना चाहिए। हर चीज कैमरे में कैद रहेगी तो सरकारी कार्यालयों के कामकाज में भी पारदर्शिता आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें