गोविन्द सलोता/रेखा
सिरसा, २६ अक्तूबर. चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में २६ अक्तूबर से २९ अक्तूबर के बीच होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मैचओं की शुरुआत बढे ही रोमांचक ढंग से हुई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच ऐपीजीएनसो की टीम ओर उत्तराखंड की टीम के बीच में खेला गया. उत्त्रखन की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया. ऐपीजीएनसो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड को 83 रनों का लक्ष्य दिया. उत्ताराखं की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ये स्कोर 13 वें ओवर के समाप्त होने से पहले ही हासिल कर लिया. उत्तराखंड की टीम ने 84 रन बनाये. उत्त्रखन की तरफ से किरण कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. किरण ने 13 रन देकर एक विकेट भी अपने खाते में डाली. इस पूरे मैच के हीरो किरण कुमार रहे. इसी टीम की ओर से उमेश जोशी ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐपीजीएनसो की तरफ से इंद्र श्रीराज ने सर्वाधिक २० रन बनाये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें