Latest posts by Samrat

Something About Me

मेरी फ़ोटो
Love City Sirsa, Haryana, India
This Is Samrat.A Simple Person Wid Unique quality.

अक्टूबर 29, 2010

विज्ञापन की दुनिया में भी चला अब साइना का सिक्का

नई दिल्ली. साइना नेहवाल ने जहाँ एक ओर कॉमनवेल्थ खेलों में अपने अपने खेल से लोगों को अपना दीवाना बनाया वहीँ वो आजकल विज्ञापन की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विज्ञापन दुनिया की सबसे पसंदीदा खिलाडी बन गई है | 

सूत्रों के अनुसार विज्ञापन की दुनिया में सानिया की ब्रांड वेल्यु पहले से बढकर 1 करोड़ रूपए हो गई है. दुनिया में  तीसरे नंबर की खिलाडी साइना इससे पहले डेक्कन क्रॉनिकल अखबार और हर्बालाइफ आदि के लिए विज्ञापन कर रहीं थीं. इन विज्ञापनों में काम करने के लिए उन्हें प्रत्येक विज्ञापन के 50 लाख रुपए मिले थे।

लेकिन  कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एयरटेल कम्पनी ने सानिया को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इससे पहले एयरटेल के विज्ञापनों में शाहरुख, सचिन, करीना, सैफ और रहमान जैसी हस्तियां नजर आती रहीं हैं। सानिया ने कहा कि अगले माह चीन में होने जा रहे एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के बाद वह एयरटेल का विज्ञापन शूट करेंगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें